मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International News, UK, Parliament, Attack outside Parliament
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (01:11 IST)

खालिद मसूद ने किया था लंदन में संसद के बाहर हमला, आईएसआईएस ने जिम्मेदारी ली

खालिद मसूद ने किया था लंदन में संसद के बाहर हमला, आईएसआईएस ने जिम्मेदारी ली - International News, UK, Parliament, Attack outside Parliament
लंदन। बुधवार को लंदन में ब्रिटिश संसद के बाहर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली है। लंदन हमले के हमलावर की पहचान हो गई है। लंदन पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकी का नाम खालिद मसूद है। 
 
लंदन पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि मसूद को पहले भी कई मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है। 52 वर्षीय खालिद मसूद का जन्म केंट में हुआ था लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह वेस्ट मिडलैंड्स में रह रहा था। हालांकि, अभी तक लंदन पुलिस इस घटना की आतंकी हमले के तौर पर ही जांच कर रही थी लेकिन, हमले के कई घंटे बाद तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली थी। 
गुरुवार को न्यूज एजेंसी 'एएफपी' के हवाले से मिली जानकारी में ये कहा गया है कि आईएसआईएस ने ब्रिटेन संसद के करीब पहुंचे हमलावर को अपना सिपाही बताते हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि हाल ही दुनिया के कई देशों में हुए आतंकी हमलों के लिए भी मुख्य रूप से आईएसआईएस ही जिम्मेदार रहा है। इससे पूर्व जर्मनी की राजधानी बर्लिन में क्रिसमस पर सजे बाजार के बीच एक ट्रक ने आतंक फैलाया था, जिसके लिए इस्लामिक स्टेट का नाम सामने आया था। इसके अलावा फ्रांस के पेरिस और नीस में हुए बड़े आतंकी हमलों की जिम्मेदारी भी आईएसआईएस ने ली थी। 
 
सनद रहे कि बुधवार दोपहर ब्रिटेन की संसद के बाहर आतंकी हमला हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. संसद के बाहर एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए लोगों को अपनी कार से रौंद दिया। बाद में उसने संसद में घुसने की कोशिश भी की। हालांकी सुरक्षा बलों ने इस आतंकी को जल्द ही मार गिराया। ये हमला उस वक्त हुआ था, जब संसद में ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे समेत तकरीबन 200 सांसद मौजूद थे। हमले में करीब 40 लोग भी घायल हुए।
ये भी पढ़ें
भूमध्य सागर में नाव डूबने से 250 लोगों के मारे जाने की आशंका