गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indias ties with Japan, South Korea and China have strengthened due to its association with ASEAN : Jaishankar
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (22:43 IST)

‘आसियान’ से जुड़े होने के कारण जापान, दक्षिण कोरिया और चीन से भारत के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं : जयशंकर

‘आसियान’ से जुड़े होने के कारण जापान, दक्षिण कोरिया और चीन से भारत के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं : जयशंकर - Indias ties with Japan, South Korea and China have strengthened due to its association with ASEAN : Jaishankar
सिंगापुर। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि 10 सदस्य देशों वाले संगठन ‘आसियान’ से जुड़े होने की वजह से भारत के जापान, दक्षिण कोरिया और चीन के साथ द्विपक्षीय व आर्थिक संबंध प्रगाढ़ हुए हैं।
 
दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संघ (आसियान) और भारत के बीच 13 अगस्त 2009 को व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे और यह जनवरी 2010 में लागू हुआ था।
 
दस ‘आसियान’ देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।
 
जयशंकर ने ये टिप्पणियां 'आसियान एंड इंडिया: द वे फॉरवर्ड' नामक पुस्तक में प्रकाशित एक प्रस्तावना में की, जिसका बुधवार को सिंगापुर में विमोचन किया गया।
 
मंत्री ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया के साथ रिश्ते (भारत-आसियान संबंधों के) परिणामस्वरूप प्रगाढ़ हुए हैं। इसके अलावा चीन के साथ आर्थिक संपर्क लगातार बढ़ता गया है।
 
सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग द्वारा जारी की गई 300 पन्नों की पुस्तक में उन्होंने लिखा, “और भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि इसका सबसे नया उदाहरण है। इसमें दोनों देशों के बीच हाल ही में हुआ मुक्त व्यापार समझौता शामिल है।”
 
ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते (ईसीटीए) पर 2 अप्रैल, 2022 को ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन व्यापार, पर्यटन व निवेश मंत्री डैन तेहान और भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
कर्नाटक हिजाब बैन मामले में सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला