गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian travel blogger Killed in Maxico
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अक्टूबर 2021 (09:09 IST)

मैक्सिको में भारतीय ट्रेवल ब्लॉगर की हत्या

Indian travel blogger
मैक्सिको में ड्रग्स तस्करों की गोलीबारी में भारतीय मूल की एक ट्रेवल ब्लॉगर की मौत हो गई। मृतका अंजलि रयोत हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है। अंजलि का परिवार उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारी कर रहा है
 
अंजलि 22 अक्टूबर को बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अपने पति के साथ डीनर के लिए गई थीं। इस दौरान वह ड्रग्स गैंग के बीच हुई गोलीबारी की चपेट में आ गई।
 
अंजलि बेहद होनहार थी। वह लिंक्इंडन और याहू जैसी कंपनियों में काम कर चुकी थीं। वे एक ट्रेवल ब्लॉगर भी थी। उसे हर जगह घूमने का शौक था। इसी शौक ने उन्हें मैक्सिको पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड : खराब मौसम ने ली 7 की जान, ट्रैंकिंग पर गए 2 लोगों के जिंदा बचने की कहानी...