पड़ोसन से परेशान महिला, पुलिस को शिकायत कर कहा पति को दिखाती है अंडरगारमेंट
मैक्सिको। कई बार लोग पुलिस के पास ऐसी शिकायतें लेकर पहुंच जाते हैं कि वे भी अचरज में पड़ जाते हैं। उन्हें समझ में नहीं आता कि कार्रवाई करें या ना करें। आप मैक्सिको का एक मामला पढ़कर हैरान हो जाएंगे। शायद आपको हंसी भी आए। अब पुलिस भी महिला की शिकायत को लेकर यह समझ नहीं पा रही है कि क्या करे।
यह मामला मैक्सिको का है। 'द सन' में छपी एक खबर के मुताबिक यूविजा नाम की महिला की शिकायत है कि उनकी पड़ोसन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए। महिला ने पुलिस से कहा कि अगर पुलिस ने ऐसा नहीं किया तो उसका घर बहुत जल्दी टूट जाएगा।
महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसन जानबूझकर अपने अंडरगारमेंट्स अपने बगीचे में सुखाती है, ताकि उसका पति उसकी ओर एट्रेक्ट हो। महिला ने यह भी आरोप लगाए कि पड़ोसन ने कई बार अंडरगारमेंट्स उसके पति को दिखाया भी है।
महिला ने बताया कि वह अपने पति को कुछ बोल नहीं पाती है, उसके पति भी छुट्टियों के दिन घर के आसपास ही टहलते रहते हैं। महिला ने कहा कि पड़ोसन छुट्टी के दिन ऐसा करती है।