बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. indian restaurant could close after fake news story claimed it sells human meat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2017 (18:33 IST)

भारतीय रेस्टोरेंट में परोसा इंसानी मांस, जानिए क्या है सच!

Restaurants
लंदन। ब्रिटेन में एक भारतीय रेस्तरां में इंसान मांस के परोसे जाने का खबर सामने आई है। यह रिपोर्ट फेसबुक पर वायरल हुई है। इस रिपोर्ट के वायरल होने के बार रेस्टोरेंट पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि इस रिपोर्ट को फर्जी बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में 60 साल पुराने रेस्तरां में फूड रेसिपी में इंसानों का मांस बेचा जा रहा था।
 
मेट्रो डॉट को डॉट यूके में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी लंदन में 'करी ट्विस्ट' रेस्तरां की मालकिन शिना बेगम ने कहा कि लोगों ने रेस्तरां की बिल्डिंग तोड़ने तक की धमकी दे डाली है। शिना कहा कि एक व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर तुमने रेस्टोरेंट का शटर नहीं गिराया तो मैं इसकी खिड़कियां तोड़ दूंगा। इसी दौरान पब्लिक में से एक व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इन अफवाहों से बिजनेस पर असर पड़ रहा है। लोगों ने हमें फोन कर कहा कि आप हमें इंसानों का मांस परोसने की हिम्मत कैसे कर सकते हो? अब तो ये अफवाहें हर तरफ उड़ रही हैं और लोग इस पर भरोसा कर रहे हैं। हम यहां 60 साल से रेस्टोरेंट चला रहे हैं और अब यह बंद हो सकता है।
 
'एशियन रेस्टोरेंट शट डाउन फॉर यूजिंग ह्यूमन मीट' शीर्षक से शेयर की गई फेसबुक स्टोरी में कहा गया था कि पिछली रात इंडियन रेस्टोरेंट के ओनर रार्जन पटेल को अरेस्ट कर लिया गया, वे अपने न्यू क्रॉस रेस्टोरेंट पर फूड रेसिपी में इंसानों का मांस बेच रहा था। वहां से 9 इंसानों की बॉडी बरामद की गईं, जिनका मांस वहां परोसा जाना था। रार्जन पटेल को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है और रेस्तरां को बंद कर दिया गया है।
 
वेबसाइट के मुताबिक यह आर्टिकल प्रैंक न्यूज साइट में आया है, जहां अनेक यूजर्स सोशल मीडिया में स्टोरी साझा करने से पहले अपनी फर्जी न्यूज सब्मिट कर सकते हैं। शिना बेगम के मुताबिक हम इस रेस्तरां को 60 वर्षों से चला रहे हैं किसी के इस तरह के लिख देने भर से यह बंद हो सकता है। खबर में कई तरह की मात्रा और ग्रामर की गलतियां थीं। फिर भी लोगों ने उसे सच मान लिया। गौरतलब है कि ब्रिटेन में इंसानों का मांस खाना और बेचना गैरकानूनी है और ऐसा करने वाले को जेल की सजा का प्रावधान है। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 224 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़का