• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. india sells akash missile to vietnam
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 जनवरी 2017 (19:39 IST)

वियतनाम को मिलेगा भारतीय 'आकाश', चीन भड़का

india sells akash missile to vietnam । वियतनाम को मिलेगा भारतीय 'आकाश', चीन भड़का - india sells akash missile to vietnam
पेइचिंग। संयुक्त राष्ट्र में कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर बचाव करने वाला और जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के मददगार पाकिस्तान को खुला समर्थन देने वाले चीन को यह बात रास नहीं आ रही है कि भारत वियतनाम से संबंध बनाए। 
दरअसल, भारत की वियतनाम को सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल को बेचने की योजना से चीन भड़क गया है। चीन की सरकारी मीडिया ने बुधवार को कहा कि पेइचिंग का मुकाबला करने के लिए यदि वियतनाम के साथ भारत अपने सैन्य संबंध मजबूत करने का कोई कदम उठाता है तो इससे क्षेत्र में गड़बड़ी पैदा होगी और चीन चुप नहीं बैठेगा।
 
ग्‍लोबल टाइम्‍स में छपे एक लेख में कहा गया है कि मिसाइलों की आपूर्ति सामान्य हथियार बिक्री के रूप में होनी है जिसे भारतीय मीडिया में अब तक चीन के खतरे से निपटने के लिए एक जवाब के रूप में बताता रहा है।
 
हालांकि चीन यह भी मानता है कि भारत का यह कदम चीन द्वारा भारत को एनएसजी का सदस्य बनने से रोकने तथा जैशे मोहम्मद के आतंकवादी  मूसद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रयासों में चीन द्वारा अड़ंगा लगाए जाने के जवाब में है।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने सहारा- बिरला डायरियों की जांच कराने से किया इनकार