मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. in concession to pakistan saudi arabia to host oic meet on kashmir
Written By
Last Updated : रविवार, 29 दिसंबर 2019 (18:15 IST)

कश्मीर पर ‘OIC’ के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने की योजना बना रहा है सऊदी अरब, भारत से रिश्तों में आ सकती है खटास

कश्मीर पर ‘OIC’ के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने की योजना बना रहा है सऊदी अरब, भारत से रिश्तों में आ सकती है खटास - in concession to pakistan saudi arabia to host oic meet on kashmir
सऊदी अरब कश्मीर में स्थिति पर चर्चा के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्य राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने की योजना बना रहा है। भारत के साथ सऊदी अरब के रिश्ते मित्रता के रहे हैं, माना जा रहा इससे दोनों देशों के रिश्तों के बीच खटास आ सकती है।
 
खबरों के अनुसार सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से गुरुवार को विदेश कार्यालय में मुलाकात की।
 
शहजादा फैसल सऊदी अरब की आपत्ति के कारण मुस्लिम राष्ट्रों के कुआलालंपुर सम्मेलन में पाकिस्तान के हिस्सा नहीं लेने के मद्देनजर अपने देश के नेतृत्व की ओर से आभार प्रकट करने आए थे। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों विदेश मंत्रियों ने कश्मीर के मसले के संबंध में ओआईसी की भूमिका पर चर्चा की।
 
कुरैशी ने प्रिंस फैसल को भारत द्वारा 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद कश्मीर में हालात के बारे में बताया। शहजादा फैसल ने प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात की। बैठक में विदेश मंत्री कुरैशी, विदेश सचिव सोहेल महमूद, खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।
 
क्या है OIC : इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) बहुल देशों का संगठन है और पाकिस्तान भी इसका हिस्सा है। आम तौर पर यह संगठन पाकिस्तान का समर्थन करता है और कई बार कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ दे चुका है। ओआईसी ने एक संक्षिप्त बयान में पिछले सप्ताह कहा था कि वह भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को प्रभावित करने वाले हालिया घटनाक्रमों पर करीबी नजर रखे है।