मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khans countdown starts, army will Coup in Pakistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (18:38 IST)

इमरान खान की उलटी गिनती शुरू, सेना कर सकती है तख्तापलट

इमरान खान की उलटी गिनती शुरू, सेना कर सकती है तख्तापलट - Imran Khans countdown starts, army will Coup in Pakistan
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के दिन लगता है कि सत्ता में पूरे हो चुके हैं। सुनने में आ रहा है कि जिस सेना ने इमरान को प्रधानमंत्री पद की कुर्सी तक पहुंचाया था, अब वही सेना उन्हें सत्ता से बेदखल कर सकती है।
 
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने रावलपिंडी में देश के कारो‍बारियों के साथ
गुप्त बैठक की है।

बताया जा रहा है कि सेना मुख्‍यालय में बाजवा 3 बार के लगभग गुप्त बैठक ले चुके हैं। पाकिस्तान का बजट घाटा पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा है। इसी के मद्देनजर बाजवा ने कारोबारियों के साथ बैठक की है।
 
दूसरी ओर, इस महत्वपूर्ण बैठक में पाक प्रधानमंत्री इमरान की मौजूदगी नहीं होने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि सेना इन दिनों इमरान से नाराज चल रही है और संभव है उन्हें सत्ता से उतार भी दे। पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इमरान और पाकिस्तान की बुरी तरह किरकिरी हुई है।  
(Photo courtesy : Twitter)