हमास के हमले में कितने इजराइली मारे गए, Israel ने संशोधित किया आंकड़ा
Israel Hamas war : हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इजराइल पर किए गए हमले के बाद दोनों की बीच भीषण जंग जारी है। इस बीच इजराइल ने हमास के हमले में मारे गए लोगों की संख्या में संशोधन किया है।
इजराइल ने पहले कहा था कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले में उसके 1400 लोग मारे गए हैं। लेकिन अब उसने कहा है कि मरने वालों की संख्या लगभग 1200 है।
इसराइली विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता लियोर हेयात ने कहा कि हमले के बाद मरने वालों की पहचान तुरंत नहीं हो सकी थी। मरने वालों में कई आतंकवादी भी थे। ये इसराइलियों के शव नहीं थे। इसीलिए मरने वालों के आंकड़ों में संशोधन किया गया है।
इजराइली सेना ने इस हमले के जवाब में गाजा पट्टी पर कार्रवाई शुरू कर दी। यहां एयर स्ट्राइक के साथ ही जमीनी हमले किए गए। इसमें हमास कमांडरों के साथ ही बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिकों की भी मौत हुई है।
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गाजा में इजराइली हमले में अब तक 11,078 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 27 हजार लोग घायल हुए हैं।