• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hong Kong
Written By
Last Modified: बीजिंग , सोमवार, 2 जनवरी 2017 (12:36 IST)

राजनीतिक अस्थिरता के लिए हांगकांग का इस्तेमाल नहीं : चीन

Hong Kong
बीजिंग। चीन किसी को भी हांगकांग का इस्तेमाल अपने विरुद्ध या राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए नहीं होने देगा। बीजिंग के वरिष्ठ अधिकारी ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि चीन के नेता लगातार हांगकांग में आजादी की मांग को लेकर प्रदर्शन पर चिंतित हैं। हांगकांग को ब्रिटेन ने 1997 में 'एक देश, दो नियम' के तहत लौटा दिया था।

हांगकांग के चीन में लियासोन कार्यालय के प्रमुख झांग जियोमिंग ने रविवार को सरकारी टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा कि बीजिंग हांगकांग की स्वायत्तता पर हस्तक्षेप नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जहां तक हांगकांग की बात है, किसी को भी ऐसा कुछ भी करने की अनुमति नहीं है, जो देश की संप्रभुता या सुरक्षा को नुकसान पहुंचाए। किसी को भी केंद्र सरकार के अधिकार या हांगकांग की मूल कानून को चुनौती देने का अधिकार नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि किसी को भी चीन की सामाजिक और राजनीतिक स्थिरता बिगाड़ने के लिए हांगकांग का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कई बड़ी चीजें और बहुत से ट्वीट करने की योजना रखते हैं ट्रंप