• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hizbul terrorist Burhan Wani
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 17 जुलाई 2016 (11:15 IST)

पाक के पूर्व विदेश सचिव बोले- बुरहान वानी को 'शहीद' बताने के लिए था भारी दबाव

Burhan Wani
कश्मीर में सेना से मुठभेड़ के दौरान ढेर हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को पाकिस्तान ने भारी दबाव में आकर 'शहीद' बताया था। पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव रियाज हुसैन खोखर ने चीन की राजधानी बीजिंग में ये बातें कही।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक खोखर ने शनिवार को कहा कि कश्मीर घाटी में मारे गए आतंकी की याद में 19 जुलाई को काला दिवस मनाने से जुड़े पाकिस्तान के फैसले के पीछे भी दबाव की राजनीति ही काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस घटना पर हमारी प्रतिक्रिया सधी हुई थी। वहीं, बाद में पाकिस्तान की मीडिया और लोगों के दबाव को देखते हुए सरकार को अपना रुख बदलना पड़ा। मामले से लोगों का इमोशनल जुड़ाव होने लगा था।
 
उन्होंने कहा कि हमें हालात को हाथ से बाहर कतई नहीं जाने देना होगा। वैसे यह सारा कुछ भारत के स्टैंड पर निर्भर है कि वह मामले से कैसे निपटता है। पाकिस्तान भारत के ऐसे हालात खेलना नहीं चाहता, लेकिन हमारे पास मामले को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नोटिस में लाने की बाध्यता है।
 
गौरतलब है कि भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ के दौरान हिजबुल कमांडर बुरहान वानी कश्मीर के पढ़े-लिखे नौजवानों को कश्मीर की आजादी के नाम पर आतंकी गतिविधियों से जोड़ने और समर्थन जुटाने का काम करता था। वह खुद को गाजी मानता था। गाजी का अर्थ होता है काफिरों को मारने वाला।
ये भी पढ़ें
पटना में जाकिर नाईक के समर्थन में निकली रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे