• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hindu boy rapped and murdered in Pakistan
Written By
Last Modified: कराची , रविवार, 8 मई 2016 (15:57 IST)

पाक में हिन्दू लड़के की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या

Hindu boy
कराची। पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत में 11 साल के एक हिन्दू लड़के का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना की जांच की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।
 
बीते 13 अप्रैल को हैदराबाद के एक क्लब के भीतर स्थित स्विमिंग पूल में एक हिन्दू चिकित्सक के बेटे का शव मिला था। परिवार के लोगों का आरोप है कि बच्चे को जान-बूझकर स्विमिंग पूल में फेंका गया ताकि यौन उत्पीड़न और हत्या पर परदा डाला जा सके।
 
समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार बच्चे के पिता चेतन कुमार ने कहा कि क्लब के भीतर कड़ी सुरक्षा के बावजूद उनका बेटा 1 घंटे से अधिक समय से लापता था। बाद में उनके बेटे का शव स्विमिंग पूल में तैरता मिला और उसके चेहरे पर जख्म के निशान थे।
 
कुमार ने कहा कि बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद क्लब प्रशासन सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सिन्ध सरकार से मांग की है कि वह इस लड़के की कथित हत्या की जांच कराए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्कूली पाठ्यक्रम से हटाया नेहरू का नाम, बवाल...