• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Haqqani network, Government of Pakistan, terrorist organization
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 दिसंबर 2016 (17:34 IST)

पाकिस्तान को एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए : अमेरिकी सांसद

पाकिस्तान को एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए : अमेरिकी सांसद - Haqqani network, Government of Pakistan, terrorist organization
वॉशिंगटन। हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने तक पाकिस्तान को अमेरिकी करदाताओं का एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए। यह बात अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने कही।
 
हाउस फॉरेन अफेयर्स सब कमिटी के अध्यक्ष और सांसद टेड पो ने बयान जारी कर कहा कि हक्कानी नेटवर्क ने अफगानिस्तान में किसी अन्य आतंकवादी संगठन की तुलना में ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को मारा है, लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने इसके खिलाफ कोई ज्यादा कार्रवाई नहीं की है जबकि 9/11 के बाद से उसने अमेरिका से करीब 33 अरब डॉलर लिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के नेताओं को जब तक गिरफ्तार नहीं करता और उन पर अभियोग नहीं चलाता तब तक उसे विदेशी सहयोग सीमित कर देना चाहिए। पो ने कहा कि अगर पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों को सार्वजनिक तौर पर गिरफ्तार नहीं करता और अभियोग नहीं चलाता तब तक उसे अमेरिकी करदाताओं का एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए। (भाषा)