रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. H-1B visa application, America
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (13:38 IST)

अमेरिका ने लौटाए लॉटरी में नहीं चुने गए एच-1बी वीजा आवेदन

अमेरिका ने लौटाए लॉटरी में नहीं चुने गए एच-1बी वीजा आवेदन - H-1B visa application, America
वॉशिंगटन। एच-1बी कार्य वीजा को मंजूरी देने वाली अमेरिकी संघीय एजेंसी ने उन सभी एच-1बी वीजा आवेदनों को लौटा दिया है, जो अप्रैल में कंप्यूटर आधारित लॉटरी प्रणाली में चुने नहीं गए हैं। एच-1बी वीजा के लिए अमेरिकी कांग्रेस ने 65,000 और एडवांस डिग्री श्रेणी में 20,000 वीजा की सीमा तय की है।


अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने मंगलवार को कहा कि उसने एक अक्टूबर से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2019 के उन सभी एच-1बी वीजा आवेदनों को लौटा दिया है, जिनका चयन नहीं हो सका है। ये वीजा आवेदन अप्रैल में जमा कराए गए थे। यूएससीआईएस ने अप्रैल से एच-1बी वीजा आवेदन स्वीकार करने शुरू किए थे।

एच-1बी वीजा के लिए अमेरिकी कांग्रेस ने 65,000 और एडवांस डिग्री श्रेणी में 20,000 वीजा की सीमा तय की है। यूएससीआईएस द्वारा आवेदन लेने के बाद पांच दिन में यह सीमा पूरी हो गई थी। यूएससीआईएस को छह अप्रैल तक सामान्य श्रेणी में 94,213 एच-1बी आवेदन मिले थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ईरान को लेकर फिर पलटे ट्रंप, रूहानी से मिलने को तैयार