• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gunmen kill 9 passengers in Balochistan
Last Modified: शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (10:56 IST)

बलूचिस्तान में बस से उतारकर यात्रियों को मारी गोली, 9 की मौत

Firing
Balochistan news in hindi : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में चरमपंथियों ने शुक्रवार को एक बस से पंजाब के 9 यात्रियों को उतारकर उन्हें गोली मार दी। झोब इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस सनसनीखेज घटनाक्रम में सभी 9 लोगों की मौत हो गई। यह पहली बार नहीं है जब चरमपंथियों ने पंजाब प्रांत के लोगों और बलूचिस्तान में विभिन्न राजमार्ग से गुजरने वाली बसों के यात्रियों को निशाना बनाया है।
 
बताया जा रहा है कि इस जघन्य हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया जब बस क्वेटा से लाहौर जा रही थी। हथियारबंद हमलावरों ने पहले यात्रियों के पहचान पत्र देखे और 9 लोगों को बस से उतरने को कहा तथा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
 
झोब इलाके के सहायक आयुक्त नवीद आलम ने कहा कि ये सभी लोग पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों से थे। हमने सभी नौ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  
 
इस बीच चरमपंथियों ने क्वेटा, लोरालाई और मस्तुंग में तीन आतंकवादी हमले भी किए लेकिन बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने दावा किया कि सुरक्षा बलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।
 
बलूचिस्तान मीडिया में अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि चरमपंथियों ने रात के दौरान प्रांत में कई जगहों पर हमले किए और सुरक्षा चौकियों, सरकारी प्रतिष्ठानों, थानों, बैंकों और संचार टावरों को निशाना बनाया। रिंद ने हमलों की पुष्टि की लेकिन उन्होंने कहा कि इनमें से किसी भी घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
edited by  : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
झारखंड के देवघर में 1 माह तक चलने वाले श्रावणी मेले का हुआ उद्घाटन, 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा मेला