• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. kapil sharmas canada restaurant kaps cafe fired upon by gunmen on camera
Last Updated : गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (21:46 IST)

Video : कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, मोस्ट वांटेड हरजीत सिंह ने ली जिम्मेदारी, जानिए क्या है पूरा मामला

Kapil Sharma
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई है। पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर उन्होंने कनाडा में रेस्टोरेंट खोला है। कुछ दिनों पहले ही कनाडा में के सरे में उनके कैफे का उद्घाटन हुआ था। कैफे का नाम 'कैप्स कैफे' रखा है। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। 
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकत है कि एक व्यक्ति कार में बैठकर कैफे की खिड़की पर गोलियां चला रहा है। 
मीडिया खबरों के मुताबिक खालिस्तान समर्थक समूह BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के एक कार्यकर्ता और एनआईए (भारत) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।

सोशल मीडिया पर माफी मांगने को कहा 
गोलीबारी के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह लाडी ने एक कॉमेडी शो के दौरान निहंग सिखों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।
 
सोशल मीडिया पर हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो के जरिए कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी और कहा कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है। दोनों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया।  उन्हें कॉमेडियन का ध्यान खींचने के लिए कैफे के बाहर फायरिंग करनी पड़ी।
 
हालांकि, कपिल शर्मा ने निहंग सिखों पर क्या टिप्पणी की थी, यह स्पष्ट नहीं है।  मीडिया में यह भी खबरें हैं कि यह नेटफ्लिक्स के किसी पुराने एपिसोड या किसी लाइव शो से जुड़ा हो सकता है। इस साल की शुरुआत में, निहंग नेता बाबा बलबीर सिंह ने भी कपिल शर्मा के कंटेट पर आपत्ति जताई थी।
Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक बना नीला ड्रम, 121 लीटर गंगाजल के साथ निकले शिवभक्त भीम