गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. grand father is 35 yrs old, grand son is of 116 yrs
Written By
Last Modified: लाहौर , गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (07:56 IST)

35 साल का दादा, पोते की उम्र 116 साल!

ID
लाहौर। पाकिस्तान में हुए गड़बड़-झाले में डेटाबेस प्राधिकरण ने पोते को दादा से भी ज्यादा उम्रदराज बनाते हुए पहचानपत्र में उसकी आयु 35 के बजाए 116 साल बता दी है।
 
जिओ न्यूज की आज की खबर के अनुसार, इस गड़बडी़ के कारण नाराज नासीर अहमद का कहना है कि राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (नारडा) की इस गलती के कारण वह किसी सरकारी कार्यालय नहीं जा सकते और ना हीं रोजगार पा सकते हैं।
 
पहचानपत्र के अनुसार, अहमद ना सिर्फ अपने पिता, बल्कि दादा से भी ज्यादा उम्र के हैं। नारडा ने अहमद के जन्म का वर्ष 1900 दर्ज किया है, जबकि उसके पिता का जन्म 1960 में हुआ है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एयर चाइना की सलाह, भारतीयों के इलाकों में जाने से बचें...