• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Air China on Indians
Written By
Last Updated :लंदन , गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (08:15 IST)

एयर चाइना की सलाह, भारतीयों के इलाकों में जाने से बचें...

Air China
लंदन। एयर चाइना की उड़ान के दौरान विमान में मिलने वाली पत्रिका में लंदन की यात्रा करने वालों को सलाह दी गई है कि वे उन इलाकों में प्रवेश करते समय सावधानी बरतें जहां भारतीय, पाकिस्तानी, अश्वेत लोग रहते हैं।
 
‘सीएनबीसी’ ने कहा कि एयर चाइना की ‘विंग्स ऑफ चाइना’ में लंदन की यात्रा के संबंध में एक लंबा लेख छपा है।
 
सीएनबीसी के अनुसार विमान की पत्रिका में सलाह छपी है, 'यात्रा के लिए लंदन एक सुरक्षित स्थान है लेकिन उन इलाकों में प्रवेश करते समय सावधानियां बरतने की आवश्यकता है जहां मुख्य रूप से भारतीय, पाकिस्तानी और अश्वेत लोग रहते हैं।'
 
परामर्श में कहा गया है कि हम यात्रियों को रात में अकेले बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हैं और महिलाएं यात्रा करते समय हमेशा किसी अन्य व्यक्ति को साथ लेकर निकलें।
 
यह सलाह ऐसे समय में दी गई है जब पाकिस्तानी मूल के ब्रितानी नागरिक एवं लंदन के मेयर सादिक खान लंदन में यात्रा को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने जुलाई में 'लंदन इज ओपन' मुहिम शुरू की थी और वह दक्षिण लंदन के टूटिंग में खाने-पीने के अपने पंसदीदा स्थानों के बारे में ब्लॉग पर लिखते रहते हैं। टूटिंग में बड़ी संख्या में भारतीय एवं पाकिस्तानी रहते हैं।
 
लेबर पार्टी से सांसद वीरेंद्र शर्मा ने ट्वीट किया, 'यह अपमानजनक हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि एयरचाइना इस पत्रिका को हटाएगी और तत्काल माफी मांगेगी।' (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
भारतीय एजेंसियों ने दिया था छोटा राजन को फर्जी पासपोर्ट