बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Government of Maldives, Hussein Rashid, Resigns
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (23:26 IST)

मालदीव सरकार के रुख के विरोध में मंत्री का इस्तीफा

Government of Maldives
माले। मालदीव के स्वास्थ्य मंत्री हुसैन रशीद ने विपक्षी नेताओं को रिहा किए जाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने के सरकार के फैसले के विरोध में सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह पहला मौका है जब सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के मामले में मंत्री ने इस्तीफा दिया है।

रशीद ने त्याग पत्र में लिखा, यह मेरे लिए असंभव है कि देश के संविधान के तहत सबसे बड़ी अदालत के आदेश पर सरकार के रुख को मेरा जमीर स्वीकार कर लेगा। इससे पहले मालदीव सरकार ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन पर महाभियोग चलाने के किसी भी प्रयास का विरोध किया जाएगा।

अटार्नी जनरल मोहम्मद अनील ने कहा कि सरकार ने पुलिसकर्मियों और सैनिकों को आदेश दिए हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट के उन निर्देशों को न मानें जिसमें राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन को गिरफ्तार करने या उन पर महाभियोग चलाने की बात कही गई हो।

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर चल रहे मुकदमे को असंवैधानिक करार दिया था और कैद किए गए विपक्ष के नौ सांसदों को रिहा करने का आदेश भी जारी किया था। इस आदेश के बाद मालदीव में विपक्षी दल बहुमत प्राप्त करता दिख रहा है। सरकार ने अदालत के इस फैसले को मानने से इनकार करते हुए संसद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। (वार्ता)