शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. कासिम सुलेमानी की मौत के बाद जनरल इस्माइल कानी को बनाया नया कमांडर
Written By
Last Updated : रविवार, 5 जनवरी 2020 (00:26 IST)

कासिम सुलेमानी की मौत के बाद जनरल इस्माइल कानी को बनाया नया कमांडर

Iranian Commander | कासिम सुलेमानी की मौत के बाद जनरल इस्माइल कानी को बनाया नया कमांडर
अमेरिका ने ईरान के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी (Qasim Sulemani) को एयर स्‍ट्राइक (US AirStrike) में मार गिराया है। हमले में कताइब हिजबुल्लाह का कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस भी माया गया। ईरान के सर्वोच्च नेता धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खुमैनी ने अपने अल कुद्‍स फोर्स के नए कमांडर के नाम का ऐलान कर दिया है। खुमैनी ने कहा कि ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी जनरल कासिम सुलेमानी की जगह लेंगे।

अमेरिका ने कासिम सुलेमानी को पहले से ही आतंकी घोषित कर रखा था। ईरान ने कहा कि वह अपने कमांडर कासिम सुलेमानी का बदला लेगा। ईरान के सर्वोच्च नेता धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खुमैनी ने अपने अल कुद्‍स फोर्स के नए कमांडर के नाम का ऐलान कर दिया है।

खुमैनी ने कहा कि ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी जनरल कासिम सुलेमानी की जगह लेंगे। अयातुल्लाह ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर लिखा- जनरल कासिम सुलेमानी की शहादत के बाद मैं ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी को इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड कोर की कुद्‍स फोर्स का कमांडर नियुक्त करता हूं।

खुमैनी ने जनरल कानी को 1980 से 1988 तक चले 8 साल लंबे ईरान-ईराक युद्ध के सबसे बेहतरीन कमांडरों में से एक बताया। खुमैनी ने कहा कि मैं फोर्स के सदस्यों से अपील करूंगा कि वे जनरल कानी का सहयोग करें।

राष्ट्रपति से ज्यादा लोकप्रिय था सुलेमानी : मेजर जनरल कासिम सुलेमानी खाड़ी क्षेत्र का सबसे ताकतवर सैन्य कमांडर था। अमेरिका-इसराइल विरोधी संगठन एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस बनाने का श्रेय कासिल सुलेमानी को ही जाता है।

1990 के दशक में कासिम सुलेमानी को करमन प्रांत में रेवोल्यूशनरी गार्ड्स का कमांडर नियुक्त किया गया था। सुलेमानी ने अफगान सीमा से ड्रग्स तस्करी रोकने में योगदान दिया। 1998 में सुलेमानी को कुद्स फोर्स की कमान सौंपी गई थी।

2007 में जनरल याह्या रहीम सफावी के इस्तीफे के बाद रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के मुखिया की दौड़ में भी वे शामिल थे। कासिम सुलेमानी की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह ईरान के अयातुल्लाह खामेनेई के प्रति सीधे जवाबदेह था।
ये भी पढ़ें
SBI चेयरमैन का बड़ा बयान, भारत बनेगा 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था