शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fourth Booster Dose, Israel, 4th Covid-19 vaccine, Israel
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (12:55 IST)

‘इजरायल’ दुनिया का पहला देश जिसने लगाया वैक्‍सीन का चौथा ‘बूस्‍टर शॉट’

‘इजरायल’ दुनिया का पहला देश जिसने लगाया वैक्‍सीन का चौथा ‘बूस्‍टर शॉट’ - Fourth Booster Dose, Israel, 4th Covid-19 vaccine, Israel
जहां दुनिया में कई लोग वैक्‍सीन के पहले और दूसरे डोज के लिए अपने नागरिकों से अपील कर रहे हैं, ऐसे में इजरायल दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने अपने लोगों को कोरोना वैक्‍सीन का चौथा बूस्‍टर डोज भी लगा दिया है।

बता दें कि इजराइल की 9.4 मिलियन आबादी में से लगभग 4.2 मिलियन लोगों ने कोरोना वायरस वैक्सीन के तीन शॉट ले लिए हैं। इजराइल की 9.4 मिलियन आबादी में से लगभग 4.2 मिलियन लोगों ने कोरोना वायरस वैक्सीन के तीन शॉट ले लिए हैं।

दुनिया में कई देश कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के प्रभाव पर भी लगातार रिसर्च कर रहे हैं। जबकि कई देशों ने बूस्टर डोज की जोर दिया है।

इस बीच, इजराइल ने गुरुवार को अपने नागरिकों को वैक्सीन की चौथी बूस्टर शॉट का तोहफा दिया है। ओमिक्रॉन वेरिएंट से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच चौथी बूस्टर शॉट को मंजूरी देने वाला इजराइल दुनिया का पहला देश बन गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ने बताया, आज मैंने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए चौथी वैक्सीन को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा उन अध्ययनों के आलोक में किया है जो देश की कमजोर इम्यूनिटी वाली आबादी के लिए चौथी वैक्सीन सहित अन्य वैक्सीन के लाभ को दिखाते हैं। ओमिक्रॉन के इस प्रकोप में सबसे ज्यादा खतरा इन्ही लोगों को है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को 4,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए, जो सितंबर के बाद से नहीं देखे गए। स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने कहा कि इजराइल कोरोना की ‘पांचवीं लहर’ में था। यहां ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के थे।

प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि इजराइल, जिसने सबसे पहले आम जनता को वैक्सीन की तीसरी डोज देने की पेशकश की थी। यह देश अब चौथे वैक्सीन शॉट के लिए एक ट्रेलब्लेजर होगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को चौथी वैक्सीन लगाने वाले देशों के मामले में इजराइल सबसे आगे रहेगा।

गौरतलब है कि इजराइल की 9.4 मिलियन आबादी में से लगभग 4.2 मिलियन लोगों ने कोरोना वायरस वैक्सीन के तीन शॉट ले लिए हैं।
ये भी पढ़ें
मुंबई में Lockdown की आहट से प्रवासी मजदूरों का फिर शुरू हुआ पलायन