Omicron के खतरे के बीच इस देश ने की Vaccine के चौथी डोज की तैयारी
कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। इसे देखते हुए इसराइल सरकार देश में वैक्सीन की चौथी खुराक देने की तैयारी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञ पैनल ने मंगलवार को सिफारिश की कि पात्र लोगों को अपनी तीसरा खुराक लेने के कम से कम 4 महीने बाद चौथी डोज लेनी होगी।
खबरों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञ पैनल की सिफारिश का देश के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा, यह बड़ी खबर है। हमें दुनियाभर में फैल रही ओमिक्रॉन लहर को दूर करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इससे हमें ओमिक्रॉन की लहर से मुकाबला करने में सहायता मिलेगी, जिससे दुनिया घिरी हुई है।
इसराइली अधिकारियों के मुताबिक, वैक्सीन की चौथी डोज स्वास्थ्यकर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही दी जाएगी। तीसरी खुराक लेने के चार महीने पूरे होने के बाद ही व्यक्ति चौथी खुराक के लिए पात्र होगा।
गौरतलब है कि इसराइल में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 341 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं एक दिन पहले ही इसराइल में ओमिक्रॉन से पहली मौत भी हुई थी।