शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Former female employee of Chinese company Alibaba warned
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (23:06 IST)

अलीबाबा की पूर्व कर्मी ने दी चेतावनी, सार्वजनिक मंच पर जाने से पीड़ितों को होगा 'नुकसान'

अलीबाबा की पूर्व कर्मी ने दी चेतावनी, सार्वजनिक मंच पर जाने से पीड़ितों को होगा 'नुकसान' - Former female employee of Chinese company Alibaba warned
हांगकांग। यौन उत्पीड़न का आरोप सार्वजनिक होने के बाद चीनी ई-कॉमर्स कंपनी से निकाली गई महिला कर्मी ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह चीन में अन्य पीड़ितों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रही हैं, क्योंकि इससे उन्हें केवल और चोट पहुंचेगी।

झोउ उपनाम की महिला कर्मचारी ने इस साल अगस्त में सार्वजनिक रूप से अपने सहकर्मी पर कारोबारी यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इसके बाद चीन में यौन उत्पीड़न के मामले से निपटने के तरीके को लेकर जनता में आक्रोश देखने को मिला था।

चीनी अखबार दाहे डेली में शनिवार को प्रकाशित साक्षात्कार में झोउ ने कहा कि उन्हें कई महिलाओं के संदेश आए, जिन्होंने कहा कि वे भी काम के दौरान शराब पिलाने और यौन हमले का शिकार हुईं। इनमें से अधिकतर सामने नहीं आईं और इसके बजाय इन घटनाओं को सहा या इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने कहा, मैं इन लोगों के लिए दुखी हूं, लेकिन मैं समझ सकती हूं कि उन्होंने यह रास्ता क्यों चुना। मैं यौन हमले की शिकार पीड़ितों से अपील नहीं करूंगी कि वे सामने आएं और अपनी कहानी साझा करें, क्योंकि ऐसा करने से उन्हें और नुकसान होगा।(भाषा)
File photo
ये भी पढ़ें
फर्जी पत्रकार पर महिला से रेप का आरोप, अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी