अमेरिका में वकील की गोलीबारी में नौ घायल
ह्यूस्टन। अमेरिका में टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में एक वकील ने राहगीरों पर गोलियां चलाईं जिसमें कम से कम नौ लोग घायल हो गए तथा बाद में पुलिस की गोलीबारी में वह मारा गया है।
ह्यूस्टन के पुलिस प्रमुख मार्था मोंटालवो ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि गोलीबारी के बाद तीन लोगों का प्राथमिक उपचार घटनास्थल पर ही किया गया, जबकि छह अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
संघीय जांच एजेंसी ने कहा कि इस गोलबारी से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह पता चले कि गोली चलाने वाले व्यक्ति का किसी कट्टरपंथी समूह से संबंध था। पुलिस ने गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान बताने से इंकार किया हालांकि स्थानीय मीडिया ने कहा कि जिस काले रंग की लग्जरी पोर्श कार से गोलियां चलाई गई वह कार नाथन देसाई के नाम पर पंजीकृत है।
देसाई के पूर्व सहयोगी केन मैक डेनियल ने कहा कि वह 1998 में तुलसा विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की तथा एक कंपनी बनाई, लेकिन कंपनी छह महीने पहले ही बंद हो गई। उन्होंने स्थानीय टेलीविजन से कहा कि गोलीबारी करना देसाई के स्वभाव में नहीं था।
ह्यूसटन के मेयर साइलवेस्टर टर्नर ने पत्रकारों से कहा कि इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि देसाई की कंपनी सही नहीं चल पाने के कारण मानसिक दवाब के कारण उसने गोलीबारी की है। (वार्ता)