सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in house in Rawalpindi city
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , बुधवार, 16 जनवरी 2019 (11:07 IST)

घर में लगी आग, जिंदा जल गई दुल्हन और उसकी 5 सहेलियां

घर में लगी आग, जिंदा जल गई दुल्हन और उसकी 5 सहेलियां - Fire in house in Rawalpindi city
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में मंगलवार को एक घर में आग लगने से एक दुल्हन और उसकी पांच सहेलियों की मौत हो गई। मृतकों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि दमकल कर्मी जल्दी नहीं आए और बचाव दल की लापरवाही की वजह से जनहानि हुई है।


जियो न्यूज ने खबर दी है कि यह घटना तब हुई जब रिश्तेदार शादी की तैयारी कर रहे थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गैस कंप्रेशर में विस्फोट की वजह से आग लगी। वहीं पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं घर में जानबूझकर तो आग नहीं लगाई गई।

सभी छह पीड़ितों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। खबर में कहा गया है कि मृतकों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि दमकल कर्मी जल्दी नहीं आए और बचाव दल की लापरवाही की वजह से जनहानि हुई है।
ये भी पढ़ें
शत्रुघ्न सिन्हा का पीएम मोदी पर हमला, टीवी एक्ट्रेस को HRD मंत्री बनाना कहां तक उचित है?