मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in California's forest
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (12:19 IST)

कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग, 51 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लापता, बचाव अभियान जारी

कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग, 51 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लापता, बचाव अभियान जारी - Fire in California's forest
फाइल फोटो

पैराडाइज/ अमेरिका। कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग की चपेट में आए पैराडाइज शहर में बड़े पैमाने पर हवाई टैंकरों और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं। अमेरिका के इतिहास में सबसे भयावह जंगली आग में कम से कम 51 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए।

इनमें ज्यादातर बुट्टे काउंटी के अंतर्गत आने वाले पैराडाइज शहर के लोग शामिल हैं, जो इस भीषण जंगली आग की चपेट में आने से पूरी तरह से तबाह हो चुका है। पूरा शहर खाली हो चुका है। अधिकारियों ने इसे कैंप फायर की संज्ञा दी है। सिएरा नेवादा पहाड़ों की तलहटी में बसा करीब 26000 की आबादी वाला यह शहर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। शेरिफ कार्यालय द्वारा लापता लोगों की जारी सूची में ज्यादातर बुजुर्ग लोग शामिल हैं। अमेरिकी इतिहास की सबसे घातक आग में कम से कम 51 लोगों की जान जा चुकी है। बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें
राफेल पर सरकार ने याद दिलाया कारगिल युद्ध, क्या बोले CJI