रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in forests of Greece, fire
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जुलाई 2018 (08:53 IST)

ग्रीस के जंगलों में भीषण आग, कम से कम 74 लोगों की मौत

ग्रीस के जंगलों में भीषण आग, कम से कम 74 लोगों की मौत - Fire in forests of Greece, fire
सांकेतिक फोटो

माटी, ग्रीस। ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने देश के जंगलों में लगी आग को 'अवर्णनीय त्रासदी' बताया है जिसके कारण कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई है।

सिप्रास ने कहा, ग्रीस एक 'अवर्णनीय त्रासदी' का सामना कर रहा है। देश अपने सबसे कठिन क्षणों से गुजर रहा है। हम इस समय कैसा महसूस कर रहे हैं इसका वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं?

दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम 74 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार, आग की वजह से 23 बच्चों सहित कम से कम 187 लोग घायल हुए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी ने युगांडा में भारतीय समुदाय से कहा, भारत बना स्टार्ट अप की भूमि