गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. 250 Junior Doctors resigns
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जुलाई 2018 (08:23 IST)

इंदौर में 250 जूनियर डॉक्टरों का इस्तीफा, पांच निष्कासित

Junior Doctors resigns
इंदौर। मध्यप्रदेश में एस्मा लगाए जाने के बाद हड़ताल कर रहे 250 जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया जबकि पैरामेडिकल कर्मचारी वापस काम पर लौट आए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में जूडा अध्यक्ष समेत पांच को कॉलेज से निष्कासित कर दिया है। 
 
इंदौर के एमवाय परिसर में जूनियर डॉक्टरों के धरना, प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। तीन माह तक मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर रोक लगा दी गई। 
 
इस बीच एमवाय अस्पताल में व्यवस्था गड़बड़ाने पर नर्सिंग स्टूडेंट्स की ड्यूटी लगा दी गई है। डीन ने दावा किया कि पर्याप्त स्टाफ है और मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी।  
 
मेडिकल लैब टेक्निशियन एसोसिएशन और मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारी मंगलवार को काम पर लौट आए। इधर विवाद का हल नहीं निकलता देख 250 जूनियर डॉक्टरों ने एमवायएच अधिक्षक वीएस पाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि उन्होंने इस्तीफा लेने से इंकार कर दिया। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में मतदान जारी, कौन बनेगा अगला प्रधानमंत्री...