• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in Chinese hotel
Written By
Last Updated :बीजिंग , शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (15:57 IST)

चीन के होटल में लगी भयंकर आग में 10 मरे, 14 घायल

चीन के होटल में लगी भयंकर आग में 10 मरे, 14 घायल - Fire in Chinese hotel
बीजिंग। पूर्वी चीन के च्यांगशी प्रांत की राजधानी नैनचांग के 1 बहुमंजिला लग्जरी होटल में शनिवार को आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि दमकलकर्मियों ने मलबे से 7 शवों को निकाला और अस्पताल ले जाया गया। 16 लोगों में से 3 की मौत हो गई। दमकल अधिकारियों ने बताया कि होंगगुटान न्यू डिस्ट्रिक्ट के एचएनए प्लेटिनम मिक्स होटल की दूसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई।
 
आग से बच निकली एक महिला ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय उस तल पर 10 से अधिक निर्माण श्रमिक सजावट के एक काम में लगे हुए थे। खबर के मुताबिक यह 4 मंजिला होटल 124 मंजिला अपार्टमेंट की इमारत से जुड़ा हुआ है और वहां से 260 निवासियों को बाहर निकाला गया। इस मामले के सिलसिले में 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
 
खबर में बताया गया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सजावटी सामग्रियों की कटिंग के कारण आग लगी। मामले की आगे जांच की जा रही है। आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदने वाला 1 व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है। (भाषा)