रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. fire in California forest
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (08:14 IST)

कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग

कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग - fire in California forest
वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया की जंगल में भीषण आग लगने से अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। आग तेज़ी से फैल जंगल में फैल रही है।
 
समाचार एजेंसी बीबीसी ने कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर जेरी ब्रॉन के हवाले से बताया कि नापा, सोनोमा और यूबा में आपातकाल की घोषणा का दी गई है। इन क्षेत्रों से करीब 20 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
 
अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख किम पिमलोट ने कहा कि रविवार को लगी इस आग के कारण लगभग 1500 इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह आग कैसे लगी।
 
उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने पर है। यह हमारी पहली प्राथमिकता है। आग पर काबू पाने के लिए सारे उपकरण यहां मौजूद हैं। हम यहां से लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
 
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सैन फ्रैंसिस्को तक आग फैलने की चेतावनी दी है। तेज हवा और सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैल रही है।  (वार्ता)
ये भी पढ़ें
संघर्ष कर रही है कंपनियां, 20 करोड़ लोग अब भी है बेरोजगार