रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. fire at religious school in Malaysia, 25 dies
Written By
Last Modified: कुआलालंपुर , गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (08:57 IST)

मलेशिया के धार्मिक विद्यालय में आग, 25 की मौत

मलेशिया के धार्मिक विद्यालय में आग, 25 की मौत - fire at  religious school in Malaysia, 25 dies
कुआलालंपुर। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर की एक धार्मिक विद्यालय में गुरुवार तड़के आग लगने के कारण कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छात्र भी शामिल हैं।
 
मलेरिया दमकल तथा बचाव दल के अनुसार दारुल कुरान इत्तिफाकिया में आज सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर आग लग गई। हादसे में कम से कम 25 लोगों की मृत्यु हो गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बागपत में बड़ा नाव हादसा, 22 की मौत