मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. FBI raided former Trump campaign manager Manafort's home
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (07:42 IST)

ट्रंप के पूर्व प्रचार मैनेजर घर पर छापा

FBI
वाशिंगटन। एफबीआई ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व प्रचार मैनेजर पॉल मानाफोर्ट के वर्जिनिया स्थित उनके आवास पर छापेमारी की। मानाफोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हितों को पूरा करने के लिए काम करने का आरोप है।
 
मानाफोर्ट के प्रवक्ता ने जेसन मलोनी ने कहा कि एफबीआई के पास मानाफोर्ट के खिलाफ सर्च वारंट है। मानाफोर्ट के परिवार के एक सूत्र ने कहा कि छापेमारी शुरुआती जांच का हिस्सा है और एफबीआई की टीम वित्तीय अपराधों के लिए सबूत एकत्रित कर रही है। अमेरिकी कांग्रेस की अन्य समितियां भी चुनाव में रूस कनेक्शन की जांच कर रही हैं।
 
इससे पहले 26 जुलाई के तड़के भी वाशिंगटन के उपनगर एलेक्जेंड्रिया में छापेमारी की गई थी जहां से दस्तावेज और अन्य चीजें बरामद की गई थी। हालांकि एफबीआई ने फिलहाल इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन म्यूलर कार्यालय के प्रवक्ता जोशुआ स्टीव ने छापेमारी की पुष्टि करने से इन्कार किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्वामी ओम साइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार