गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Swami Om arrested in Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (11:21 IST)

स्वामी ओम साइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार

स्वामी ओम साइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार - Swami Om arrested in Delhi
नई दिल्ली। बिग बॉस से चर्चा में आए विवादास्पद स्वयंभू बाबा स्वामी ओम को पुलिस ने बुधवार को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उनके भाई ने उन पर नौ साल पहले उसकी दुकान से साइकिलें और कुछ दस्तावेज चुराने आरोप लगाया था।
 
पुलिस के अनुसार पिछले साल साकेत की एक अदालत ने विनोदानंद झा ऊर्फ स्वामी ओम को इस मामले में भगोड़ा घोषित किया था।
 
नवंबर, 2008 को स्वामी ओम के छोटे भाई प्रमोद झा की शिकायत पर लोदी कॉलोनी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रमोद ने उन पर लोधी कॉलोनी में तीन लोगों के साथ मिलकर साइिकल की दुकान का ताला तोड़ने तथा 11 साइकिलें एवं महंगे कलपुर्जे, मकान का बिक्री दस्तावेज एवं अन्य महत्वपूर्ण कागजातों को चुराने का आरोप लगाया था। स्वामी ओम बिगबॉस में प्रतिस्पर्धी रह चुके हैं। (भाषा)