• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. EU to David Cameron
Written By
Last Modified: ब्रसेल्स , रविवार, 26 जून 2016 (11:45 IST)

कैमरन अलग होने के लिए बस एक बार बोल दें : ईयू

कैमरन अलग होने के लिए बस एक बार बोल दें : ईयू - EU to David Cameron
ब्रसेल्स। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने के फैसले से दुखी ईयू के अधिकारियों ने कहा कि ब्रिटेन को अलग होने के लिए 2 वर्ष की प्रक्रिया शुरू करने के वास्ते ईयू को एक औपचारिक पत्र भेजने की जरूरत नहीं है, बस प्रधानमंत्री डेविड कैमरन इस बारे में बोल दें तो प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
 
कैमरन ने कहा था कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वे आगामी अक्टूबर में ही अपने पद से हटेंगे और तब तक वे ईयू से अलग होने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं करेंगे। जनमत सर्वेक्षण के बाद ईयू से अलग होने में ब्रिटेन को लगभग 2 साल का समय लगेगा लेकिन कैमरन की इस घोषणा की वजह से इसमें और देर होगी। 
 
इस देरी की वजह से सदस्य देशों के बीच नाराजगी पर ईयू एक अधिकारी ने कहा कि लिखित में देने की जरूरत नहीं है। वे (कैमरन) सिर्फ एक बार बोल सकते हैं। कैमरन जनमत संग्रह के परिणामों पर मंगलवार को ब्रसेल्स में यूरोपीय परिषद की शिखर बैठक में रात्रिभोज पर अन्य 27 सदस्य देशों के नेताओं को संबोधित करेंगे। (वार्ता)