गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Eric Garcetti US ambassador to india
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 मार्च 2023 (09:14 IST)

एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के राजदूत, 2 साल से खाली था यह महत्वपूर्ण पद

एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के राजदूत, 2 साल से खाली था यह महत्वपूर्ण पद - Eric Garcetti US ambassador to india
वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के निकट सहयोगी एवं लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी की भारत के राजदूत के रूप में नियुक्ति की बुधवार को पुष्टि कर दी। 
 
भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर एरिक गार्सेटी के नामांकन पर सीनेट में बुधवार को मतदान हुआ। अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में जुलाई 2021 से ही गार्सेटी का नामांकन लंबित था। उस समय उन्हें राष्ट्रपति बाइडन ने इस प्रतिष्ठित राजनयिक पद के लिए नामित किया था।
 
पिछले सप्ताह सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने अपनी कार्य मंत्रणा बैठक में आठ के मुकाबले 13 मतों से गार्सेटी के पक्ष में मतदान किया था।
 
केनेथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे, जो जनवरी 2021 तक इस पद पर बने रहे थे। यह अहम राजनयिक पद दो साल से अधिक समय से रिक्त पड़ा है।
ये भी पढ़ें
7.0 की तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया न्यूजीलैंड, सुनामी की लहरों ने बढ़ाई दहशत