गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. This was the reason for the melting of the icy rock in the Antarctic in the year 2002
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 मार्च 2023 (17:41 IST)

2002 में अंटार्कटिक में इसलिए पिघली बर्फीली चट्टान, अध्ययन रिपोर्ट से हुआ खुलासा

2002 में अंटार्कटिक में इसलिए पिघली बर्फीली चट्टान, अध्ययन रिपोर्ट से हुआ खुलासा - This was the reason for the melting of the icy rock in the Antarctic in the year 2002
नई दिल्ली। एक नए अध्ययन से पता चला है कि 2002 में अंटार्कटिक की 'लार्सन बी' बर्फीली चट्टान के ध्वस्त होने में असामान्य वायुमंडलीय और महासागरीय गर्मी ने भूमिका निभाई थी। उस घटना में रोड द्वीप के आकार का एक विशाल हिमक्षेत्र नाटकीय रूप से चट्टान से अलग हो गया था।

अध्ययन का नेतृत्व करने वाले अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी (पेन स्टेट) के वैज्ञानिकों ने कहा कि अध्ययन से पता चला है कि व्यापक रूप से प्रवाह बढ़ना और बार-बार छोटे-छोटे हिमशैल का पिघलना अंटार्कटिक में भविष्य में इस तरह बर्फीली परतों के अलग होने के संकेत हो सकते हैं।

'अर्थ एंड प्लैनेटरी लेटर्स' नामक पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है। वैज्ञानिकों ने कहा कि समुद्र स्तर में वृद्धि की सही भविष्यवाणी के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि लगातार गर्म तापमान में हिमशैल की स्थिति कैसी होती है।

अध्ययन के प्रमुख लेखक और पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शुजी वांग ने कहा कि लार्सन बी हिम शैल के ध्वस्त होने को आमतौर पर एक स्वतंत्र घटना के रूप में देखा जाता है, लेकिन हमारे अध्ययन से पता चलता है कि परत के पतन में असामान्य वायुमंडलीय और महासागरीय गर्मी ने भूमिका निभाई थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम पर सरकार की दो टूक, बोले वित्तमंत्री ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं