बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. elon musk launch Tesla Robotaxi and Robovan
Last Updated : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (17:36 IST)

Elon Musk के इस Robotaxi और Robovan को देखकर हो जाएंगे हैरान, कैलिफोर्निया में हुई लॉन्‍च

Robotaxi
Tesla के CEO एलन मस्क ने शुक्रवार को अपनी पहली रोबोटैक्सी 'Cybercab' रिवील कर दी है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए 'We, Robot' इवेंट में कंपनी के CEO एलन मस्क ने AI फीचर वाली रोबोटैक्सी को पेश किया। दो सीट वाली इस टैक्सी में न तो स्टीयरिंग है न ही पेडल।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में 10 अक्टूबर को ‘वी रोबोट’ नामक आयोजित इवेंट में एलन मस्क ने अपनी कंपनी टेस्ला के नए दो प्रोडक्ट को दुनिया के सामने अनवील किया। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इन गाड़ियों को कब लॉन्च किया जाएगा।

लंबे समय से टेस्ला की ऑटोनोमस वीइकल को लेकर खबरें चल रही थीं, लेकिन अब जाकर यह अस्तित्व में आई हैं। एलन मस्क का कहना है कि रोबोटैक्सी और रोबोवैन जैसी गाड़ियां बिना ड्राइवर और स्टीयरिंग व्हील के भी ड्राइवर से लैस गाड़ियों के मु्काबले 10 गुणा ज्यादा सुरक्षित हैं।

20 लोगों के बैठने की जगह : रोबोटैक्सी और रोबोवैन देखने में इतनी खूबसूरत हैं कि इनसे नजरें नहीं हटती हैं। जहां रोबोवैन में 20 लोगों के बैठने की जगह है, वहीं, रोबोटैक्सी में नॉर्मल टैक्सी जैसी सीटिंग पोजिशन दी गई है। एलन मस्क का कहना है कि रोबोवैन को निजी और सार्वजनिक इस्तेमाल के साथ ही स्कूल बस, कार्गो और आरवी के रूप में यूज किया जा सकता है। लुक-डिजाइन और फीचर्स के मामले में ये किसी खूबसूरत ख्वाब माफिक हैं। टेस्ला ने इस इवेंट में रोबोट भी लॉन्च किया, जो आने वाले समय में मार्केट में रिवॉल्यूशन ला सकता है।

क्या है Robotaxi?
रोबोटैक्सी एक ऑटोमेटिक व्हीकल है, जिसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है। इस गाड़ी में एक छोटा केबिन दिया गया है। टेस्ला की इस कार में दो लोगों के बैठने की कैपेसिटी है। इस गाड़ी का डिजाइन भविष्य में आने वाले व्हीकल्स को देखते हुए तैयार किया गया है। अभी इसके केवल प्रोटोटाइप को मार्केट में पेश किया है। इस रोबोटैक्सी को किसी मोबाइल फोन की तरह वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
हरियाणा में 15 अक्टूबर को फिर नायब सैनी की ताजपोशी, 12 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ