उत्तर कोरिया में भूकंप, परमाणु परीक्षण की आशंका
संयुक्त राष्ट्र/सोल। उत्तर कोरिया में हल्के भूकंप के झटके को लेकर परमाणु अथवा मिसाइलों के परीक्षण की आशंका जताई जा रही है।
दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी हैमयांग प्रांत में शनिवार को भूकंप झटके महसूस किए गए जो संभवत: मिसाइल परीक्षण से उत्पन्न हुई है।
चीन के अधिकारी ने कहा कि झटके परमाणु परीक्षण की वजह से नहीं था। उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक झटका था। इससे पहले चीनी अधिकारी ने झटके को लेकर आशंका जताई थी कि यह एक तरह का विस्फोट हो सकता है।
अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया पिछले कई सप्ताहों से लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा है। (वार्ता)