शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. earthquake in Alaska, tsunami warning in Hawai
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (14:16 IST)

अलास्का में 8.2 की तीव्रता का भूकंप, हवाई के लिए सुनामी की चेतावनी

अलास्का में 8.2 की तीव्रता का भूकंप, हवाई के लिए सुनामी की चेतावनी - earthquake in Alaska, tsunami warning in Hawai
मुख्य बिंदु
  • अलास्का में भूकंप का तेज झटका, तीव्रता 8.2
  • हवाई के लिए सुनामी की चेतावनी 
  • पेरीविले, चिग्निक झील और सैंडपॉइंट में भी भूकंप के झटके
पेरीविले। अलास्का प्रायद्वीप पर 8.2 की तीव्रता के भूकंप के बाद हवाई के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 8.2 थी और अलास्का के पेरीविले से 56 मील (91 किलोमीटर) पूर्व-दक्षिणपूर्व में इसका केन्द्र था।
 
‘होनोलूलू स्टार एडवरटाइज़र’ के अनुसार, प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र (PTWC) ने भूकंप की तीव्रता 8.1 बताते हुए कहा कि हवाई में सुनामी के खतरे का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
 
PTWC ने कहा कि सभी मौजूदा जानकारी के आधार पर इस भूकंप से सुनामी आने की आशंका है और यह उसके केन्द्र से दूर तटीय क्षेत्रों के लिए भी विनाशकारी हो सकता है।’’
 
प्रारंभिक भूकंपीय आंकड़ों के आधार पर, भूकंप के केन्द्र के क्षेत्र में लगभग सभी ने व्यापक रूप से भूकंप महसूस किया होगा। इससे हल्की से मध्यम क्षति हो सकती है। शायद पेरीविले, चिग्निक झील और सैंडपॉइंट में भी मध्यम झटके महसूस किए गए।
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में खुलासा, भारत में सोने की मांग 19 प्रतिशत बढ़ी