रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earthquake fiji pacific ocean
Written By
Last Updated : रविवार, 19 अगस्त 2018 (09:20 IST)

प्रशांत महासागर और फिजी में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 8.2 की तीव्रता

प्रशांत महासागर और फिजी में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 8.2 की तीव्रता - Earthquake fiji pacific ocean
सुवा। फिजी और टोंगा से लगे दक्षिणी प्रशांत महासागर में रविवार को भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.2 मापी गई।

भूकंप का केंद्र फिजी के लेवुका से 270 किलोमीटर पूर्व और टोंगा के नेइफू से 443 किलोमीटर पश्चिम में तथा जमीन से 560 किलोमीटर की गहराई में रहा। यूएसजीएस के एक भू-वैज्ञानिक ने बताया कि भूकंप का केंद्र महासागर की काफी गहराई में होने के कारण इससे किसी प्रकार के नुकसान की आशंका नहीं है।
ये भी पढ़ें
अटलजी की अंत्येष्टि में पाकिस्तान ने की ओछी हरकत