Last Modified: बीजिंग ,
रविवार, 29 मई 2016 (09:00 IST)
ड्रोन ने रोका 55 विमानों का रास्ता...
बीजिंग। दक्षिण पश्चिम चीन में एक हवाईअड्डे के उपर एक ड्रोन के उड़ने की वजह से 55 विमानों के उड़ान भरने में विलंब हो गया।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने हवाईअड्डे के कर्मचारियों के हवाले से बताया कि सिचुआन प्रांत के चेंगदू शौंगलियू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उपर शनिवार शाम छह बज कर 20 मिनट पर एक मानवरहित ड्रोन दिखाई दिया जिसकी वजह से पूर्वी हवाईपट्टी पर कामकाज रोकना पड़ा और 55 विमानों के रवाना होने में विलंब हो गया।
ऐसा पहली बार हुआ है जब ड्रोन की वजह से विमानों को उड़ान भरने से रोका गया। हवाईपट्टी पर कामकाज शाम सात बज कर 40 मिनट पर शुरू हो पाया।