शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. drone attack on Peshawar school
Written By
Last Modified: पेशावर , मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (14:33 IST)

ड्रोन हमले में पेशावर स्कूल पर हमले का मास्टरमाइंड ढेर

ड्रोन हमले में पेशावर स्कूल पर हमले का मास्टरमाइंड ढेर - drone attack on Peshawar school
पेशावर। पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर पाकिस्तानी तालिबान के हमले का मास्टरमाइंड पड़ोसी देश अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया। स्कूल पर वर्ष 2014 में किए गए इस हमले में 140 से अधिक छात्रों की मौत हो गई थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान में नांगरहार प्रांत के बंदर इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में उमर मंसूर उर्फ उमर नारे एक अन्य आतंकवादी नेता कारी सैफुल्ला के साथ मारा गया।
 
‘द डॉन’ के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास सैफुल्ला के साथ मंसूर के मारे जाने की विश्वसनीय रिपोर्ट है। सैफुल्ला तालिबान आत्मघाती हमलावरों का प्रभारी था।
 
रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से कहा गया, 'हमारे पास जो सूचना है, वह काफी विश्वसनीय है। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान :टीटीपी: के सात बंदूकधारयों ने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 16 दिसंबर, 2014 को हमला किया था जिसमें 144 छात्र एवं स्टाफ कर्मियों की मौत हो गई थी।
 
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने 25 मई को उमर मंसूर को वैश्विक आतंकवादी करार दिया था जिसके बाद मंसूर के उसकी हिट-लिस्ट में शामिल किए जाने का रास्ता साफ हो गया था।
 
टीटीपी या किसी अन्य स्वतंत्र स्रोत ने मंसूर की मौत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यदि मंसूर की मौत की खबर सच्ची है तो यह आतंकवादी संगठन के लिए एक बड़ा झटका होगी।
 
पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां मंसूर को उसके हिंसक एवं बड़े आतंकवादी हमलों के कारण एक बड़ा खतरा मानती थीं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
निर्वस्‍त्र लड़कियों के शरीर सूंघ करते थे पसंद, मना करने पर जांघों पर डालते थे खौलता पानी..