रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dozens of terrorists killed in Afghanistan in last 24 hours
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 मई 2020 (17:09 IST)

अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में दर्जनों आतंकी मारे गए

अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में दर्जनों आतंकी मारे गए - Dozens of terrorists killed in Afghanistan in last 24 hours
काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल और हेलमंड में पिछले 24 घंटों में दर्जनों आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय पुलिस प्रमुख के अनुसार तालिबान आतंकवादियों ने जाबुल में स्थानीय समयानुसार लगभग 2 बजे नूरोर्क क्षेत्र के एक अफगान नेशनल आर्मी बेस पर हमला किया जो सुबह लगभग 5 बजे तक चला।

पुलिस प्रमुख ने कहा, भिड़ंत में 8 तालिबानी आतंकवादी मारे गए वहीं 3 अन्य घायल हो गए। इस भिड़ंत में किसी भी नागरिक या सैनिक को चोट नहीं आई हैं।अफगान वायुसेना ने शुक्रवार दोपहर प्रांत के शिंकई जिले में तालिबानी ठिकानों पर धावा बोल दिया जिसके जवाब में तालिबानियों ने यह हमले किए।

पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद लाल अमिरी ने बताया कि इस हमले में 3 तालिबानी आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा हेलमंड पुलिस ने कहा कि नहर-ए-सराज जिले के स्पिन मस्जिद इलाके में हुए हमले में 6 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।

उसी रात नाद अली जिले के खुशाल गांव में इसी तरह की भिड़ंत में 4 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। अफगानी सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। तालिबान ने इस भिड़ंत पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
12 घंटों में 4 आतंकी ढेर , 3 सैनिक शहीद, 5 पत्थरबाज हुए घायल