• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. donald trump steps up attack on judge, court system over travel ban
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (08:18 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- देश में किसी भी घटना के लिए जज जिम्मेदार होगा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- देश में किसी भी घटना के लिए जज जिम्मेदार होगा - donald trump steps up attack on judge, court system over travel ban
वाशिंगटन। वीजा प्रतिबंध मामले में याचिका खारिज होने से बौखलाए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर देश में किसी तरह की कोई घटना होती है तो इसके लिए जज और कोर्ट प्रणाली जिम्मेदार होगा।
सैन फ्रांसिस्को की अदालत ने रविवार को सिएटल की जिला अदालत के उस फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था जिसमें निचली अदालत ने वाशिंगटन राज्य की अर्जी पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर लगे वीजा प्रतिबंध के ट्रंप के शासकीय आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी थी।
 
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'प्रतिबंध को रोकने वाली अदालतें अमेरिकी सीमाओं को सुरक्षित करने में बाधा पहुंचा रही हैं। जज ने ऐसे फैसले देकर देश को संकट में डाल दिया है और अगर कुछ होता है तो इसके लिए जज और कोर्ट सिस्टम को दोषी ठहराया जाएगा।'
 
राष्ट्रपति ट्रंप ने सीमा सुरक्षा अधिकारियों से अमेरिका में प्रवेश होने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है। न्याय विभाग के पास सोमवार दोपहर तक इस मामले में अपना पक्ष रखने का समय है। न्याय विभाग की याचिका खारिज होने के बाद शरणार्थियों के अमेरिका आने का रास्ता खुल गया है और अब वह आज से अमेरिका आ सकेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चुनाव के बाद तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा सकती है केंद्र सरकार: रविशंकर प्रसाद