रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump says, I respect modi
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 14 नवंबर 2018 (09:41 IST)

ट्रंप बोले, मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करता हूं

Donald Trump
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और जल्द ही उनसे बातचीत करेंगे।
 
ट्रंप और मोदी 30 नवम्बर और एक दिसंबर को अर्जेंटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां इन दोनों के बीच बैठक होने की संभावना है। व्हाइट हाउस ने हालांकि इस संबंध में अब तक कोई घोषणा नहीं की है।
 
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली के जश्न के दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना से कहा, 'मैं जल्द उनसे बातचीत करूंगा। शुक्रिया।' सरना ने ट्रंप की बातों का जवाब देते हुए कहा कि वह भी आपसे मिलना चाहते हैं।
 
व्हाइट हाउस के दिवाली के जश्न में विशेष रूप से आमंत्रित सरना से ट्रम्प ने कहा कि उन्हें भारत से लगाव है।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें आपका देश पसंद है। जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के लिए मेरे मन में बेहद सम्मान है। कृपया मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीजिए।' ट्रंप और मोदी के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है।
 
ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के दौरान देश में (भारत में) आर्थिक और नौकरशाही में सुधारों के लिए मोदी की प्रशंसा भी की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले साल जून में व्हाइट हाउस में मोदी की मेजबानी भी की थी। 
ये भी पढ़ें
थरूर बोले, नेहरू की नीतियों की वजह से ही चायवाला प्रधानमंत्री बना