मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Mohammad Jawad Zarif, Iran
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (10:22 IST)

ईरान के विदेश मंत्री ने ट्रंप पर किया पलटवार, कहा 'सावधान रहो'

ईरान के विदेश मंत्री ने ट्रंप पर किया पलटवार, कहा 'सावधान रहो' - Donald Trump, Mohammad Jawad Zarif, Iran
तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने टि्वटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों पर पलटवार करते हुए आज उन्हें 'सावधान रहने' की चेतावनी दी।


ट्रंप की टि्वटर पर ईरान के नेताओं को दी धमकी की नकल करते हुए जरीफ ने लिखा, अप्रभावित, हम सदियों से यहां हैं। हम यहां सदियों से हैं हमने अपने साम्राज्य सहित कई साम्राज्यों को बनते-बिगड़ते हुए देखा है। हमारे उस साम्राज्य का जीवनकाल भी इतना लंबा रहा, जितनी कुछ देशों की उम्र भी नहीं है। सावधान रहो।

जरीफ ट्रंप के कल किए गए उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी थी, दोबारा अमेरिका को मत धमकाना अन्यथा आपको ऐसे अंजाम भुगतने पड़ेंगे जिसके उदाहरण इतिहास में बिरले ही मिलते हैं। ट्रंप की इस टिप्पणी से पहले रुहानी ने अमेरिकी नेता को चेतावनी दी थी कि वह 'सोते हुए शेर को ना छेड़ें'।
रुहानी ने कहा कि ईरान के साथ लड़ाई 'सभी युद्धों की मां' (सबसे भीषण लड़ाई) साबित होगी। जरीफ ने कहा, दुनिया ने कुछ महीने पहले इससे बड़ी धमकी सुनी थी और ईरानियों ने भी वह सुनी थी, जबकि वह 40 वर्षों से सबसे सभ्य देशों में से एक है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
हिंसक हुआ मराठा आंदोलन, एक की मौत, वाहनों को आग लगाई