एफबीआई ने ट्रंप के प्रचार सलाहकार से जुड़े दस्तावेज किए सार्वजनिक
वॉशिंगटन। अमेरिका की खुफिया एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार सलाहकार कार्टर पेज से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए हैं।
एफबीआई ने शनिवार को 412 पृष्ठों के दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया। इसमें पेज की जांच से जुड़े वारंट, विदेशी खुफिया निगरानी न्यायालय में निगरानी के लिए दिए गए आवेदन शामिल थे। अक्टूबर 2016 में दिए गए निगरानी आवेदन पत्र में कहा गया कि एफबीआई का मानना है कि पेज रूस की सरकार के साथ साठगांठ करके षड्यंत्र रच रहे थे। सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों में ट्रंप के पदभार संभालने के बाद वर्ष 2017 में जारी नए वारंट और आवेदन पत्र शामिल हैं।
जारी किए गए दस्तावेजों में कहा गया कि एफबीआई का मानना है कि रूस की सरकार ने पेज और संभवत: ट्रंप के प्रचार से जुड़े अन्य सहयोगियों के साथ समन्वय के प्रयास किए। पेज ने रूस सरकार के अधिकारियों के साथ संबंध स्थापित किए इसमें रूस की खुफिया अधिकारी भी शामिल थे। पेज रूस की सरकार के एजेंट होने के आरोपों से इंकार करते रहे हैं। (भाषा)