शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Michael Cohen
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (00:35 IST)

कोहेन ने प्लेब्वॉय मॉडल को भुगतान देने की बातचीत की थी रिकॉर्ड

कोहेन ने प्लेब्वॉय मॉडल को भुगतान देने की बातचीत की थी रिकॉर्ड - Michael Cohen
न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लंबे समय से वकील रहे माइकल कोहेन ने पूर्व प्लेब्वॉय मॉडल को रुपए दिए जाने के बारे में उनके साथ एक चर्चा की रिकॉर्डिंग कर ली थी और अब यह टेप एफबीआई के पास है। इस मॉडल ने दावा किया था कि उसके ट्रंप से रिश्ते रहे हैं।
 
 
'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने शुक्रवार को अपनी एक खबर में बताया कि एफबीआई ने इस साल कोहेन के कार्यालय पर छापे के दौरान यह रिकॉर्डिंग जब्त की थी। कोहेन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर ट्रंप के बारे में शर्मनाक खबरों को रोकने के लिए महिला को भुगतान देने को लेकर जांच के घेरे में है। कोहेन अब ट्रंप के वकील नहीं हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजग सरकार के विकास कार्यों के बावजूद अहंकार के कारण लाया गया अविश्वास प्रस्ताव : मोदी