रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump gets angry on Theresa May
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (08:58 IST)

थेरेसा मे पर भड़के ट्रंप, मच गया बवाल...

थेरेसा मे पर भड़के ट्रंप, मच गया बवाल... - Donald Trump gets angry on Theresa May
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम विरोधी अपने वीडियो को रिट्वीट करने को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि थेरेसा मे को ब्रिटेन में आतंकवाद पर ध्यान देना चाहिए।
 
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझ पर ध्यान केंद्रित न करें बल्कि इंग्लैंड में पनप रहे विनाशकारी कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद पर करें। हम सब ठीक कर रहे हैं।'
 
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के प्रवक्ता ने इस पर कहा कि ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अति दक्षिणपंथी समूह से संबंधित विवादित मुस्लिम विरोधी वीडियो को रीट्वीट करना गलत है।
 
डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा है कि ब्रिटेन फर्स्ट अपनी घृणित कहानियों के इस्तेमाल के जरिए समुदायों को विभाजित करना चाहता है जो झूठी होती हैं और तनाव भड़काती हैं। यह बयान ब्रिटेन के विपक्षी नेता जेरेमी कॉर्बिन द्वारा ट्रंप के ट्वीटों को घृणित और खतरनाक करार दिए जाने के बाद आया।
 
‘ब्रिटेन फर्स्ट’ के भड़काऊ मुस्लिम विरोधी वीडियो को ट्रंप द्वारा रीट्वीट करने की खबर सामने आने के बाद लेबर पार्टी के नेता और उनके अनेक सांसदों ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की।
 
कॉर्बिन ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हमारी भविष्य की सरकार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अति दक्षिणपंथी रीट्वीटों की निंदा करेगी। वे घृणित, खतरनाक और हमारे समाज को खतरा हैं।'
 
ये भी पढ़ें
एग्जिट पोल : उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में चला योगी का जादू, 16 में से 15 पर भाजपा