Donald Trump asks Russia to find Hillary Clinton's missing
Written By
Last Modified: मियामी/वॉशिंगटन ,
गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (12:41 IST)
रूस से बोले ट्रंप, हिलेरी के समय के लापता ई-मेल का पता लगाए
मियामी/वॉशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को रूस से अपील की कि वह हिलेरी क्लिंटन के समय के विदेश मंत्रालय के हजारों की संख्या में लापता ई-मेल संदेशों का पता लगाकर उन्हें सार्वजनिक करे।
ट्रंप ने रूस से कहा है कि अगर वह उनकी बात सुन रहा हो तो उसे तीस हजार से अधिक लापता ई-मेल संदेशों का पता लगाकर उसे उजागर करना चाहिए।
ट्रंप की रूस से की गई इस अपील की अमेरिका के भीतर कड़ी आलोचना हो रही है। हालांकि उनके प्रवक्ता जैसन मिलर ने बाद में यह कहकर इस विवाद को शांत करने का प्रयास किया है कि ट्रंप ने रूस से ऐसी कोई अपील नहीं की। (वार्ता)